जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने फिर दबोचे 21 शराबी, पीकर गाड़ी चलाने वालों के लाइसेंस रद्द

जिले में शराब की दुकानों के आसपास और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर नौटंकी करने वालों पर लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इस दौरान शुक्रवार को पुलिस ने एक बार फिर 21 शराबियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनका चालान किया
 

शराबियों के विरूद्ध की गई तगड़ी कार्रवाई

शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात करने वालों पर एक्शन

21 शराबियों के विरुद्ध कार्यवाही

 

चंदौली जिले में शराब की दुकानों के आसपास और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर नौटंकी करने वालों पर लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इस दौरान शुक्रवार को पुलिस ने एक बार फिर 21 शराबियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनका चालान किया और आगे से ऐसी हरकत ना करने के लिए नसीहत भी दी।
 
 चंदौली पुलिस के द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने या शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात करने वाले लोगों पर कार्यवाही का सिलसिला जारी है। चंदौली पुलिस ने ऐसे लोगों के लिए एक विशेष अभियान छेड़ रखा है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर रंगबाजी करने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने तथा छेड़खानी करने की समस्याएं आम हैं। इसीलिए ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ एक बार से अधिक बार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 पुलिस ने कहा कि इस कार्यवाही का मकसद लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ नियम कानून का पालन करने की जानकारी भी देना है। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा किसी भी प्रकार का हंगामा करने से बचने की नसीहत दी जाती है।

 पुलिस अधीक्षक में जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को इस अभियान के दौरान 292 भारतीय न्याय संहिता और पुलिस एक्ट की धारा 34 के अनुसार कुल 21 शराबियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और उनका चालान किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*