बिना मास्क के घूम रहे दर्जनों लोगों का किया गया चालान, अन्य लोगों को चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में बिना मास्क के घूम रहे दर्जन भर लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। चेतावनी के बाद भी मनमाने तरह से घूम रहे लोगों को पकड़कर एक दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने सबका चालान कर दिया है।
बताते चलें कि सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो जाने के बाद सैयदराजा थाना प्रभारी अपने स्तर से सभी लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का प्रतिदिन निर्देश देते रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस निर्देशों का अनदेखी करने के बावजूद बाजार में बिना मास्क के घूमते नजर आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया गया ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार राय ने बताया कि बिना मास्क के हॉट स्पॉट एरिया के आसपास घूमने वाले दर्जन भर लोगों पर चालान की कार्यवाही की गई है और लोग लापरवाही करते रहे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*