गाली गलौज करने तथा कैमरा तोड़ने का वीडियो हो रहा है वायरल, उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उपद्रवी द्वारा गाली गलौज व सीसी टीवी कैमरे तोड़ने का मामला
एसपी ने उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया निर्देश
पीड़ित द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित लोकमान्य तिलक नगर में कुछ उपद्रवी द्वारा सीसी टीवी कैमरे तोड़ने तथा गाली गलौज करने के वीडियो के संबंध में पीड़ित मनोरमा तिवारी पति राकेश तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधि कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित नगर पंचायत लोकमान्य तिलक वार्ड नंबर 5 के निवासी राकेश तिवारी की जिनका वर्तमान पते पर कपड़े की दुकान श्री कृष्णा वस्त्रालय के नाम से है। जहां निखिल सिंह पुत्र रमेश सिंह , दिलीप कुमार पुत्र स्व. रामविलास द्वारा गाली गलौज करने तथा सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के संबंध में पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर संबंधित मामले में दोषियों के खिलाफ विधि कार्यवाही की मांग की।
बताते चलें कि जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर कोतवाली को निर्देशित करते हुए मामले की जांच कर विधि कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस संबंध में राकेश तिवारी ने बताया कि इन लोगों द्वारा 15 अक्टूबर को लगभग सायं 7:30 बजे मेरे दुकान पर आकर गाली गलौज करने तथा कैमरा तोड़ दिया गया और विपक्षी गण की नियत मेरे खिलाफ खराब है क्योंकि पहले से इन लोगों द्वारा जमीन को गलत तरीके से लेने के संबंध में न्यायालय में विवाद चल रहा है ।इसके कारण इन लोगों द्वारा आए दिन ऐसे कृत किए जाते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*