दो शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 43 लीटर अवैध शराब भी बरामद

चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग 43 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। राजस्थान अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि चंदौली पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा अभय कुमार पुत्र बब्बन सिंह निवासी ग्राम महद्दीगंज सासाराम नगर रोहतास बिहार तथा प्रमोद कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम चनका पेनार नोकाहा रोहतास बिहार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरप्तारी व बरामदगी के आधार थाना चन्दौली पर मुकदमा अपराध संख्या 255/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह दोनों चन्दौली के विभिन्न शराब के ठेके पर जाकर शराब खरीदकर इकट्ठा कर बिहार बिक्री हेतु ले जा रहे थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*