जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SP साहब के निर्देश का दिखा असर, सड़कों पर दिखी ऐसी चेकिंग व अलर्टनेस

 


चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/सघन चेकिंग किया जा रहा ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार लगातार जनपद के समस्त अधिकारीगण के नेतृत्व में सम्बन्धित थाना प्रभारी गण द्वारा पैदल गश्त के साथ ही आने जाने वाले लोगों, शराब/बियर की दुकान के आस पास तलाशी/चेकिंग, गाडिय़ों की चेकिंग लगातार की जा रही है। 


इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में सायं-कालीन फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों,बाजारों,सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है। 


पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को प्रतिदिन पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करनें व अपराधियों/ अवांछनीय तत्वों/ आपत्तिजनक / गतिविधियां/ छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने व गश्त के दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निस्तारण तथा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जारी दिशा निर्देशों के पालन हेतु जागरूक करनें के साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*