जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 2023 में चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग, चंदौली के 3 थानों में होगा प्रशिक्षण

ज्वाईनिंग के बाद पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को जनपद चन्दौली के तीन प्रशिक्षण केन्द्र थाना- इलिया, कन्दवा और नौगढ़ पर आधारभूत प्रशिक्षण हेतु पहुंचाया गया।
 

लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण के बाद चंदौली में अभ्यर्थियों ने ज्वॉइन किया

तीन प्रमुख थाना क्षेत्रों इलिया, कन्दवा और नौगढ़ में शुरू हुआ प्रशिक्षण

पुरुष और महिला आरक्षियों को मिलेगा 1 माह का आधारभूत प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित महिला और पुरुषों अभ्यर्थियों को दिनांक 15 जून 2025 को लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया इसके पश्चात जनपद चन्दौली से सभी चयनित अभ्यर्थियों को आज दिनांक 17 जून 2025 को शिविर पुलिस लाईन चन्दौली में अभिलेखों के परीक्षण के उपरान्त ज्वाईन कराया गया।

police constable training

आपको बता दें कि ज्वाईनिंग के बाद पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को जनपद चन्दौली के तीन प्रशिक्षण केन्द्र थाना- इलिया, कन्दवा और नौगढ़ पर आधारभूत प्रशिक्षण हेतु पहुंचाया गया। इस प्रशिक्षण केन्द्र पर अभ्यर्थियों को 01 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आरटीसी प्रशिक्षण के लिए तैयार करना है।

police constable training

सम्बन्धित थाना प्रभारी द्वारा अभ्यर्थियों को ब्रीफिंग कर जेटीसी के बारे में समझाया गया- जेटीसी प्रशिक्षण की औसत अवधि एक महीने है। इस प्रशिक्षण का मुख्य फोकस पीटी, परेड, ड्रिल, प्लैटून और स्क्वाड का गठन, बेसिक ड्रिल, सावधान-विश्राम, दौड़, रैंक और उनको अभिवादन, बुनियादी अनुशासन इत्यादि सिखाया जायेगा।

police constable training

पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया की जनपद चन्दौली में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित महिला और पुरुषों अभ्यर्थियों जेटीसी प्रशिक्षण हेतु सभी आधारभूत सुविधाओं एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है  प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो,  जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । प्रशिक्षुओं को जेटीसी प्रशिक्षण  के दौरान अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्तरदायित्व की भावना के साथ इन आरक्षियों का मार्गदर्शन किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*