मंदिर मस्जिद खोलने के पहले धर्मगुरूओं के साथ पुलिस ने की मंत्रणा, बताए जरूरी निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव व सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अधिकारीगण द्वारा जनपद के हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 08.06.2020 से धार्मिक स्थल (मन्दिर-मस्जिद आदि) को खोले जाने के संबंध में बैठके आयोजित की जा रही हैं।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं धर्मगुरुओं से वार्ता की जा रही है तथा सभी को कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने/कराये जाने के निर्देश दिये जा रहे हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए जा रहे कि अपने-अपने क्षेत्र में पडने वाले धार्मिक/पूजास्थल (मन्दिर, मस्जिद, आदि) को खोले जाने से पूर्व उनके प्रबन्धन से जुड़े लोगो से संवाद स्थापित करते हुए शासन द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन/दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए सावधानियां बरतने की जानकारी दी जाए तथा शासन के निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक/सचेत किया जाए।
बैठक में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं से अनुरोध किया जा रहा कि शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन/निर्देशों का शत् प्रतिशत धार्मिक स्थलों पर अनुपालन किया जाए और अपने-अपने समुदाय के लोगों को भी इस हेतु जागरूक करें। सभी धर्मगुरुओं को यह भी बताया जा रहा कि प्रत्येक धर्मस्थल पर एक बार में एक स्थान पर 05 से अधिक श्रद्धालु न रहें। धर्मस्थलों के प्रवेश द्वारों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए तथा धार्मिक स्थल पर आए श्रद्धालु फेस मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा धार्मिक स्थल में प्रवेश एवं निकास की यथासंभव अलग-अलग व्यवस्था की जाए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का नियमित रूप से पालन हो सके एवं धार्मिक स्थलों में स्वच्छता का पूर्णतः ध्यान रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपनें-अपनें क्षेत्र में पडने वाले धार्मिक स्थलों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए शासन द्वारा निर्गत निर्देशों, लॉकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*