जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

व्यापारी सुरक्षा को लेकर चंदौली में पुलिस और व्यापारियों की संयुक्त बैठक, साइबर क्राइम और रात्रि गश्त पर हुई गंभीर चर्चा

प्रदेश मंत्री/ जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा की जिले मे थाने की तरह से पुलिस चौकी पर भी ऐसा मोबाइल  नम्बर हो जो स्थायी रूप से हो क्योकि कोई घटना घटित होने पर नम्बर ढूढ़ने पर काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ जाता है ।
 

पुलिस लाइन सभागार में हुई व्यापारी सुरक्षा बैठक

जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने साइबर अपराध पर तत्काल कार्रवाई की रखी मांग

बाजारों में रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की उठी मांग

ASP अनंत चंद्रशेखर व दिगंबर कुशवाहा रहे मौजूद

चन्दौली जिले के व्यापारी बंधुओं की बैठक दिनांक 05 जून 2025 को दिन- गुरुवार को समय दोपहर 1:30 बजे से अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर जी (IPS) एव अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा  नक्सल(ऑपरेशन) की उपस्थिती मे पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई।

police meeting with vyapari

जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने किया बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा की इस समय जिले मे साइबर क्राइम करने वाले लोगो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही जिसपर त्वरित गति से करवाई करने की प्रशासन से मांग है और रात को चोरी करने वाले चोरो को पकड़ने के लिये सभी बाजारों मे रात्रि के समय पुलिस की पेट्रोलिंग और गस्त को बढ़ाई जाय। जिससे चोरी  की घटनाओ को रोकी जा सके। 

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा की व्यापारियों की छोटी छोटी समस्याओ को स्थानीय स्तर पर थानाध्यक्ष चाहे तो बैठाकर समाधान करा सकते है जिससे बड़ी घटनाओ को रोका जा सकता है किन्तु कुछ लोग समस्याओं  को तवज्जो नही देते है और बड़ी घटना घटित हो जाती है। आगे कहा की सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानो पर सुरक्षा के मद्देनज़र अपने दुकानों पर कैमरे लगाने की आवश्यकता है जिससे किसी भी प्रकार की घटित होने वाली घटनाओ को पकड़ने मे पुलिस का सहयोग किया जा सके इससे व्यापारियों की और व्यापार की भी सुरक्षा होगी।

police meeting with vyapari

प्रदेश मंत्री/ जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा की जिले मे थाने की तरह से पुलिस चौकी पर भी ऐसा मोबाइल  नम्बर हो जो स्थायी रूप से हो क्योकि कोई घटना घटित होने पर नम्बर ढूढ़ने पर काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ जाता है ।

प्रदेश संगठन मंत्री/ जिला उपाध्यक्ष अशोक केशरी ने कहा की सैदुपुर सहित अन्य बाजारों मे समान खरीददारी करने के पश्चात मोबाईल से पेमेंट करके दिखा दे रहे है और पैसा नही मिल पा रहा है ऐसे लोग साइबर क्राइम करके भाग जा रहे है जिसके कारण उक्त व्यापारी को काफी आर्थिक क्षती उठानी पड़ती है जिसपर तत्काल रोक लगाने की मांग की वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल ने कहा की चकिया मे सैदुपुर,मे शहाबगंज मे रात्रिकालीन चेकिंग अभियान को तेज किया जाना बहुत आवश्यक है जिससे अपराध और अपराधी  दोनो पर नियन्त्रण किया जा सकता है।

बैठक मे आये हुये जिले भर के कई पदाधिकारियो ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।

बैठक में प्रमुख रूप से - प्रदीप कुमार,गुरदीप सिंह,शंकर गुप्ता,अशोक मौर्य,पंकज प्रसून पाण्डेय,डिम्पल तिवारी,सतीश सेठ,अजहर भाई,महमूद आलम,अवतार सिंह,अनिल जायसवाल,सुशिल शर्मा,सी के राहुल,गुलाम गौस,क्यूम अंसारी,जुनेद अंसारी,चंद्रशेखर सिंह,जावेद अख्तर,आशीष सिंह, हनुमान चौरसिया,मुरारी लाल,कुंदन चौहान,माधव सेठ,ऋषि अग्रहरी,राहुल जायसवाल,सलमान खान,जंग बहादुर, सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*