जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बॉर्डर पर यूपी बिहार पुलिस के अफसरों के साथ हुई मीटिंग, विधानसभा चुनाव में चेक पोस्टों पर ऐसे होगी चेकिंग

नौबतपुर यूपी बिहार बॉर्डर पर दोनों प्रदेश की पुलिस अधिकारियों की बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सामंजस्य स्थापित कर संपन्न कराने की योजना बनाई गई ।
 
यूपी बिहार बॉर्डर पर पुलिस अधिकारियों की बैठक,  विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से  संपन्न कराने की योजना

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर यूपी बिहार बॉर्डर पर दोनों प्रदेश की पुलिस अधिकारियों की बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सामंजस्य स्थापित कर संपन्न कराने की योजना बनाई गई । जिसमें दोनों प्रांत के क्षेत्र अधिकारियों के बीच बैठक घंटों चली । चेक पोस्टों तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर विशेष नजर रखने सुझाव प्रस्तुत किया गया।

 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व बिहार प्रान्त  के कैमूर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  रविवार को नौबतपुर यूपी बिहार बॉर्डर के एक निजी विद्यालय में बैठक आयोजित की गई थी।  जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर अनिल राय तथा मोहनिया क्षेत्राधिकारी फैज अफजल खान उपस्थित रहे। इनके साथ ही साथ सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह तथा कन्दवा थाना प्रभारी हरीशचंद्र सरोज के साथ ही साथ बिहार प्रांत के दुर्गावती थाना प्रभारी संजय कुमार के उपस्थिति में होने वाले चुनाव के मद्देनजर बैठक आयोजित हुई। जिसमें उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में दोनों क्षेत्राधिकारियों ने  बॉर्डर के संवेदनशील स्थानों तथा अपराध के क्षेत्रों को चिन्हित करने के साथ उन स्थानों पर बनाए गए चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान कराने के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए दोनों पुलिस आपस में सामंजस्य स्थापित कर होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपने अपने सुझाव देने का कार्य किए। सभी थाना प्रभारियों ने इनके दिए गए सुझाव को अमलीजामा पहनाने का कार्य करने के लिए कटिबद्धता जताई।  

वहीं बिहार प्रांत के क्षेत्राधिकारी है फैज अफजल खान ने बताया कि सबसे पहले तो जो हमारे चेक पोस्ट बने हुए हैं उन चेक पोस्टों पर 24 घंटे की फोर्स की तैनाती के साथ साथ चेकिंग अभियान अनावरण जारी रहेगा । अवैध शराब व चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों तथा वस्तुओं पर विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगी।


 इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी अनिल राय ने बताया कि दोनों प्रांतों के बीच चुनाव के मुद्दों को लेकर बैठक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आयोजित हुई थी जिनमें उनके द्वारा बताए गए सुझाव के साथ-साथ चिन्हित किए गए स्थानों पर विशेष ध्यान देने वह संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ-साथ संपूर्ण चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दोनों प्रांतों की फोर्स का उत्तम सामंजस के साथ कार्य करने के संबंध में वार्ता हुई। जिनमें क्षेत्राधिकारी द्वारा भरोसा दिया गया कि चुनाव में सही से कार्य किया जाएगा । इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह औरंगाबाद थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज व दुर्गावती थाना प्रभारी संजय कुमार उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*