SP के आदेश पर इन थानों व पुलिस कार्यालयों पर साफ-सफाई सैनिटाइजेशन का हुआ काम
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक में जनपद के समस्त पुलिस से संबंधित कार्यालय और थानों को सैनिटाइज कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं और सप्ताह में एक दिन हर परिसर की सफाई की जाएगी तथा उसे सैनिटाइज करने का काम किया जाएगा।
तस्वीरों में देख सकते हैं कि चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिले के क्षेत्राधिकारी सदर, धीना थाना, कोतवाली मुगलसराय, कोतवाली सकलडीहा, थाना धानापुर और सैयदराजा में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई का कार्य किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा/कार्यालय प्रभारी को परिसरों के साफ सफाई एवं राजकीय सम्पत्तियों व अभिलेखों के उचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया था, जिसके तहत ही सप्ताह में एक दिन पुलिसकर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से मिलजुलकर अपने नियुक्ति स्थल पर साफ सफाई किया जाता है।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि इससे परिसर साफ व सुन्दर तो दिखता ही है, साथ ही विभिन्न प्रकार के हानिकारक किटाणुओं आदि से बचा जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर मच्छरों से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया था, जिसपर आज शुक्रवार को सभी जगहों कीटनाशक का छिड़काव कराया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*