पुलिस ने कोटेदार व राशनकार्ड धारक के मारपीट को संज्ञान में लेकर , मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चंदाइत में राशन देने के मामले को लेकर कोटेदार और कार्ड धारक के बीच हुई मारपीट के बाद चंदौली समाचार की खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही की।
बताते चलें कि बबुरी थाना क्षेत्र के चंदाइत में निशुल्क राशन वितरण किए जाने के मामले को लेकर कोटेदार व कार्डधारक के बीच कहासुनी के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने के मामले को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें कोटेदार ने कार्ड धारक की पिटाई कर दी । कार्ड धारक थाने पर पहुंचा तो बाद पुलिस द्वारा ढिलाई की जा रही थी। लेकिन उच्चाधिकारियों ने खबर को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने कोटेदार के मामले में कार्यवाही की । जिसमें आज कार्ड धारक का मेडिकल कराकर कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में कार्ड धारक ने बताया कि पुलिस द्वारा देर रात मामला दर्ज कर तीन लोगों को उधर से गिरफ्तार कर एवं मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*