बरहनी ब्लाक के ककरही एवं तेजोपुर ग्राम प्रधान के लिए मतदान जारी, मौके पर तैनात है फोर्स
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत का चुनाव आज सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया। जिसमें 6 पद पर चुनाव घोषित था । जिसमें 2 क्षेत्र पंचायत एवं 2 ग्राम पंचायत सदस्य के तीन पद पर निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित हुए तथा ग्राम पंचायत के एक पद पर किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन न किए जाने के कारण रिक्त रहा। वही ग्राम प्रधान के पद पर दो ग्राम पंचायत में के बीच चुनाव प्रारंभ हो गया।
बता दें कि बरहनी ब्लॉक क्षेत्र में कुल 6 पद पर निर्वाचन घोषित है। जिसमें दो ग्राम पंचायत सदस्य व दो प्रधान पद के लिए तथा दो क्षेत्रपंचायत सदस्य है । जिसमें दो ग्राम प्रधान के पद पर 6 अगस्त को निर्वाचन 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो की शाम को 5:00 बजे तक होगा। ककरही मनराजपुर ग्राम प्रधान पद के लिए में दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें मनीष यादव तथा उर्मिला देवी के बीच मुकाबला है।
तेजपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रत्याशी के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें बिंदु सिंह तथा लाल साहब सिंह के बीच मुकाबला है जिसके लिए सुबह 7:00 से मतदान प्रारंभ हो गया और इस मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए दोनों पोलिंग बूथ पर आधा-आधा पीएससी तथा दो निरीक्षक कर उप निरीक्षक के साथ ही साथ सिपाही एवं महिला कांस्टेबल लगाई गई है। इसके साथ ही साथ सैयदराजा थाना प्रभारी क्षेत्र में भ्रमणशील होकर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटे हुए हैं।
ककरही मनराजपुर ग्राम पंचायत के लिए अब तक 1500 वोट में 300 तो वही तेजोपुर ग्राम पंचायत में 1600 में 350 मत अब तक पड़े हैं। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस को तैनात है और सुबह से ही मतदान प्रारंभ हो गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*