DIOS के निर्देश पर संस्कृत विद्यालयों की पठन-पाठन की गुणवत्ता की हुई जांच, प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह ने की जांच
चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हो रहे पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर राजकीय हाई स्कूल डैथा की प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय की जांच की।
बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव के निर्देश पर चंदौली जिले में संचालित होने वाले संस्कृत विद्यालयों की जांच के लिए राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों को लगाकर निरंतर जांच कराई जा रही है। जिसमें प्रधानअध्यापिका राजकीय विद्यालय दैथा द्वारा श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा, प्रधानअध्यापिका राजकीय हाई स्कूल कौड़िहार को चहनिया संपूर्णनन्द संस्कृत उच्चतर माध्यमिक एवं महाविद्यालय प्रभुपुर की जांच मिली है। वही चंदौली में प्रधान अध्यापक राजकीय हाई स्कूल खुरुहजा को यमुना संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व महाविद्यालय की जांच दी गई है।
इसके साथ ही साथ प्रधानाध्यापिका राजकीय हाई स्कूल पैंतुआ को सत्यनारायण द्विवेदी संस्कृत महाविद्यालय विशुनपुरा चंदौली, प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल कौड़िहार, श्री हरिहर राजमती संस्कृत महाविद्यालय रामगढ़ चंदौली की जांच , प्रधान अध्यापक का राजकीय हाई स्कूल कोनिया चंदौली चहनिया के हनुमंत संस्कृत महाविद्यालय इजरा समुदपुर चन्दौली, प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल देवरीकला चंदौली को सकलडीहा स्थित सच्चा आध्यात्मिक संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जांच प्रधान अध्यापक का राजकीय हाई स्कूल खखड़ा को, सकलडीहा के कृष्णावती संस्कृत महाविद्यालय ओरवा चंदौली को दी गई है।

प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल सोनवार को वेद वेदांग संस्कृत उच्चतर माध्यमिक एवं महाविद्यालय की की जांच की जाएगी । प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल मूसाखाड चंदौली को चकिया काशी नरेश संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जांच दी गई है तथा प्रधानाध्यापिका राजकीय हाई स्कूल बनारसिया को शहाबगंज स्थित मृत्युंजय पांडे संस्कृत महाविद्यालय की जांच सौंपी गई है ।
इन अध्यापकों द्वारा लगातार संस्कृत विद्यालयों की जांच की जा रही है। इसके क्रम में श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा में प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यापकों की उपस्थिति तथा छात्रों की उपस्थिति पंजिका चेक करने के साथ-साथ छात्रों के ज्ञान का भी जांच की और छात्रों से विधिवत्त वैदिक मंत्र सुनने के साथ-साथ उनके विषयों के बारे में पूछताछ कर उन्हें और बेहतर करने की निर्देश दिए।
वहीं विद्यालय परिसर में सुचार रूप से बच्चों द्वारा पठन-पाठन किए जाने स्थिति मिलने पर छात्र रजिस्टर को विधिवत चेक कर उनकी उपस्थिति की भी जानकारी ली गयी। इसके साथ ही साथ मानदेय शिक्षकों के रजिस्टर को भी चेक किया गया। जिसमें एक अध्यापक अवकाश पर पाए गए। शेष 3 अध्यापक विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हुए मौजूद मिले।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर संस्कृत विद्यालयों के शिक्षा के गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए यह मासिक निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि संस्कृत विद्यालय का भी सुधार होने के साथ-साथ इन्हें एक अच्छी दिशा मिल सके। इस दौरान प्रवक्ता ज्योति पांडे, प्रवक्ता किरण पांडे तथा प्रवक्ता रजनीश पांडे के साथ-साथ अध्यापिका छाया व संविदा कर्मी मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






