जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3 करोड़ रुपए की लागत से होगा 41 सड़कों के गड्ढों की मरम्मत का काम ​​​​​​​

चंदौली जिले में पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) ने जिले की उन सड़कों के शेष हिस्सों को गड्ढामुक्त करने की कार्ययोजना तैयार की है, जो पूर्व की योजनाओं में शामिल नहीं हो पाए हैं।
 

लोक निर्माण विभाग की चंदौली में तैयारी

 41 सड़कों की मरम्मत के लिए मिले 3 करोड़

 बनेंगी मुगलसराय, सकलडीहा और सैयदराजा की सड़कें

 

चंदौली जिले में पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) ने जिले की उन सड़कों के शेष हिस्सों को गड्ढामुक्त करने की कार्ययोजना तैयार की है, जो पूर्व की योजनाओं में शामिल नहीं हो पाए हैं। इसके तहत करीब 3 करोड़ रुपये से 41 सड़कों के शेष हिस्सों पर बने गड्ढे भरे जाएंगे। इस काम के लिए विभाग को शासन से धन मिल चुका है। विभाग टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। 

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फरवरी के मध्य तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। इसके पूर्व विभाग ने 11 करोड़ 20 लाख रुपये से जिले की 85 ग्रामीण सड़कों पर मरम्मत कार्य कराने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कुछ सड़कों पर कार्य चल भी रहा है। 


उन्होंने बताया कि पूर्व के सर्वे में कुछ ऐसी सड़कें योजना में शामिल होने से छूट गई थीं जिनके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए थे। ग्रामीणों को मांग और शासन के निर्देश के बाद विभाग ने ऐसी 41 सड़कों का चयन किया है जिन पर मरम्मत कार्य कराया जाना है। विभाग की कार्ययोजना को शासन की मंजूरी मिल गई है। 


इस योजना में मुगलसराय, सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा की सड़कों को शामिल किया गया है। धन अवमुक्त होने के बाद विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है ।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही शेष सड़कों पर भी मरम्मत कार्य करा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*