जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला अस्पताल में गंदगी व जल जमाव से परेशान मरीज, मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों में करा रहे इलाज

चंदौली जिला अस्पताल में आए दिन डायरिया व मलेरिया से परेशान मरीज सरकारी अस्पताल का सहारा ले रहे हैं, जहां पर अस्पताल में जाते ही गंदगी और जल जमाव की स्थिति को देखते हुए मरीजों की स्थिति और भी बिगड़ रही है।
 

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह की डांट फटकार को कोई असर नहीं

डीएम के दौरे के बाद भी नहीं सुधर पाया जिला अस्पताल

आज भी गंदगी और जल जमाव है मौजूद

मरीजों को अस्पताल में नहीं मिल पा रहे हैं बेड

 

चंदौली जिला अस्पताल में आए दिन डायरिया व मलेरिया से परेशान मरीज सरकारी अस्पताल का सहारा ले रहे हैं, जहां पर अस्पताल में जाते ही गंदगी और जल जमाव की स्थिति को देखते हुए मरीजों की स्थिति और भी बिगड़ रही है। वहीं पर मरीजों का कहना है कि अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण हम लोगों को मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में यहां से रेफर करवाना पड़ रहा है।

poor condition chandauli district hospital

इस संबंध में चंदौली समाचार से बातचीत में एक मरीज गार्जियन नीतीश उपाध्याय ने बताया कि वह अपने गांव डबरिया पैगापर से कल रात में अपने मरीज रविकांत उपाध्याय को धानापुर से रेफर करा करके चंदौली जिला अस्पताल ले आये थे। यहां पर उस समय कोई बेड उपलब्ध नहीं था। डॉक्टर बेड देने से इंकार कर दिए। काफी बोलने पर रात में 12 बजे किसी तरह गलियारे में जगह दिया गया। रात में कोई मरीज के पास उपचार को भी नहीं आया।  यहां पर वार्ड में पानी भरा हुआ है। न कोई साफ सफाई न कोई इसका जिम्मेदार है। 

poor condition chandauli district hospital

एक तरफ जहां सरकार के द्वारा डायरिया और मलेरिया से पीड़ित मरीज का जिला अस्पताल में अच्छे से इलाज के लिए कहा जा रहा है। वहीं पर यहां के मौजूद कर्मचारियों व डॉक्टरों की लापरवाही के द्वारा मरीजों को और भी ज्यादा गंदगी और इस बदबू भर पानी से अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

poor condition chandauli district hospital


आखिर विरोधियों के धरना, भाजपा सांसद व चंदौली डीएम के दौरे के बाद भी जिला अस्पताल में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*