जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी व सीनाजोरी में माहिर है PWD का यह ठेकेदार, देख लीजिए नमूना

इस दौरान संजय सिंह ने बताया कि रोड मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। जितना गिट्टी देख कर दबाना चाहिए यह दबाया नहीं जा रहा है। और पीछे से जितनी भी रोड बनती आ रही है, सब उखड़ जा रही है ।
 

खराब सड़क बनने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ठेकेदार ग्रामीणों को दे रहा पुलिस की धमकी

अधिक कमीशन के कारण खराब सड़क बनाना मजबूरी

 


चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक क्षेत्र के जलालपुर गांव में मानक के अनुरूप रोड नहीं बन रही है, जब इसके लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सड़क मरम्मत की खराब गुणवत्ता पर विरोध किया तो ग्रामीणों को ठेकेदार तरह तरह की धमकी दे रहा है। वह गांव के लोगों को पुलिस के माध्यम से देख लेने की धमकी दे रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि सबका कमीशन अधिक होने से खराब सड़क बनाना ठेकेदार की मजबूरी है।

Poor Quality Road

आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से बरहनी ब्लाक के अंतर्गत जलालपुर गांव में  मानक के अनुरूप कार्य करने की बार-बार हिदायत देने के बावजूद खराब काम ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा। ग्रामीणों की मांग है जब तक विभागीय अधिकारी कर तब मौके पर निरीक्षण नहीं होगा, तब तक कार्य अवरुद्ध रहेगा। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि  ठेकेदार पुलिस की धमकी देते हुए सबको जेल भेजवाने की बात कह रहा है।

इस दौरान संजय सिंह ने बताया कि रोड मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। जितना गिट्टी देख कर दबाना चाहिए यह दबाया नहीं जा रहा है। और पीछे से जितनी भी रोड बनती आ रही है, सब उखड़ जा रही है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण ने सात आठ साल से किसी तरह से रोड पास कराया गया। विधायक से लेकर पीडब्ल्यूडी से मिलने के बाद रोड बन रहा है, लेकिन मानक के अनुरूप काम नहीं हो रहा है। 
जब ग्रामीण जेई से शिकायत करते हैं तो जेई कहता है कि आप लोग लिख कर के दे दीजिए। हम लोगों को काम नहीं चाहिए। काम बंद हो जाएगा । वहीं ठेकेदार पुलिस से जेल भेजवाने की धमकी दे रहा है। लेकिन यह लोग जबरदस्ती रोड बनाना चाह रहे हैं, लेकिन गांव के लोगों ने इसे रोक दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*