राजकीय बीज केंद्र में बांटा जा रहा है घुना हुआ गेहूं का बीज, किसानों ने किया हंगामा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के राजकीय बीज केंद्र नियामताबाद से किसानों को घटिया व खराब गेहूं का बीज मिला कर दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर किसानों ने केंद्र पर हंगामा किया। जिसके बाद शनिवार को जिला कृषि अधिकारी ने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाते हुए किसानों से गेहूं वापस लेने को कहा।
बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय किसान कमला सिंह, प्रमोद सिंह, महेंद्र, रामजी बिंद, तेजू यादव, बृजेश बिंद आदि ने राजकीय बीज केंद्र से गेहूं का बीज लिया था। गेहूं की बोरी खोली तो उसमें घटिया व घुना बीज था। यह देख किसान हंगामा करने लगे।
पहले तो केंद्र प्रभारी से बीज वापस लेने से मना कर दिया। नाराज किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से इसकी शिकायत की। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि खराब बीज है तो उसे वापस ले लें। किसानों ने बीज वापस कर दिया।
किसानों ने कृषि विभाग पर आरोप लगाया कि समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कभी किसान खाद तो कभी बीज के लिए परेशान हो रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। गेहूं की बोआई का समय चल रहा है। लेकिन उन्हें गेहूं का घटिया बीज दिया जा रहा है।
मामले की जानकारी होने के बाद जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती ने कहा गेहूं का बीज घुना होने पर बीज वापस ले लिया गया है। खराब बीज कैसे आ गया इसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। जांच करके कोशिश की जाएगी कि दोबारा ऐसी गलती न हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*