जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनप्रतिनिधि जागेंगे तो ही होगी कार्रवाई, खराब सड़क पर तत्काल हुआ एक्शन

भैसाकला गांव में चल रहे सीसी रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण जिला पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजयानंद तिवारी ने जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर बुधवार को किया।
 

सीसी रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण

शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत विभाग की कारवाई 

चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के भैसाकला गांव में चल रहे सीसी रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण जिला पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजयानंद तिवारी ने जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर बुधवार को किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने को कहा और चेतावनी दी। 

Poor Road Inspection

अधिकारी ने मौके पर काम की गुणवत्ता को देखते हुए चेतावनी दी कि यदि रोड का निर्माण मानक के अनुसार नहीं हुआ तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए पंचायत सदस्य संध्या सिंह से शिकायत की थी। मंगलवार को पंचायत सदस्य संध्या सिंह ने सड़क निर्माण का कार्य रोकवा दिया था। 

Poor Road Inspection

खराब की शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत विभाग हरकत में आया। सड़क निर्माण कार्य की जांच करने के लिए बुधवार को जिला पंचायत के अधिशासी अभियंता विजयानंद तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह, जेई सुभाषचंद्र व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला अन्य ग्रामीणों के साथ कार्यस्थल पर पहुंच गए। 

जांच में अफसरों ने पाया कि ईंट को तोड़ कर उसकी गिट्टी बनाकर सड़क पर डाली गई थी। इसपर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की हिदायत दी। चेताया कि मानक के अनुरूप कार्य न होने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर दीपक शुक्ला, अंकित सिंह, बृजेश सिंह मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*