जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गरीबों को ना बनाया जाय गंवई राजनीति का शिकार - अंजनी सिंह

 

चंदौली जिले के सपा नेता एवं जिलापंचायत सदस्य अंजनी सिंह जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर जिला के सभी गाँवों में आवास चयन प्रक्रिया में हो रही गंवई राजनीति एवं अपनाए जा रहे दोहरे मापदंड के संदर्भ में जिलाधिकारी की अनुपस्थिती में एडीएम चंदौली अतुल राय से मिलकर वार्ता किया और जिलाधिकारी के नाम माँग पत्र सौंपा।


आप को बता दें कि अंजनी सिंह ने माँग किया कि जिला के सभी गाँवों के गरीबों के साथ न्याय किया जाए अधिकतर गरीबों के साथ गंवई राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर उनका नाम आवास सूची से काट दिया जा रहा है । प्रधानों से ज्यादा अधिकतर सेक्रेटरी लोग गंवई राजनीति में मशगूल हैं। क्षेत्र की जनता द्वारा हर रोज ऐसी शिकायतें मिल रही हैं ।

Anjani Singh


 सिंह ने कहा भाजपा सरकार की नियति ही गरीबों के प्रति सही नहीं है। एक तरफ़ आवास शौचालय देने के नाम गरीबों का हितैशी बनने का नाटक कर रही तो वहीं दूसरी तरफ़ गरीबों को इतने शर्तों के जाल में फांस दिया है की उनका आवास बन ही ना सके जिलाधिकारी पूरे जनपद में आवास पा चुके लाभार्थियों की तुलना वर्तमान में अपात्र घोषित किए गए गरीबों से कराएं ताकी हकीकत का पता चल सके कि आवास के नाम क्या खेल हो रहा वास्तविक गरीब दर दर भटक रहे और जाँच अधिकारी एवं सेक्रेटरी के द्वारा गंवई राजनीति का शिकार हो रहे।


 वहीं मनरेगा जाब कार्ड बनाने के संदर्भ में भी वार्ता कर माँग किया कि जिला के हर एक गाँव में कैंप लगाकर गरीबों श्रमिकों नौजवानों का मनरेगा जाबकार्ड बनवाया जाय । इसके लिए सभी विकासखंड अधिकारी एवं सेक्रेटरी को निर्देश जारी किया जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*