चंदौली जिले के 130 गांवों में बिजली संकट, यहां हो रही है 10 घंटे से अधिक की कटौती

बिना पूर्व सूचना के हो रही बिजली की कटौती
रात में 15 से 20 बार काटी जा रही बिजली
सरकार का सारा दावा हवा-हवाई कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी
चंदौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सकलडीहा उपकेंद्र से जुड़े 130 गांवों में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन 10 घंटे से अधिक की अघोषित बिजली कटौती हो रही है। वहीं, बबुरी पावर हाउस से जुड़े करीब 79 गांवों में रात के समय 15 से 20 बार बिजली कट रही है, जिससे लोग रतजगा करने को मजबूर हैं।

सकलडीहा में 130 गांव प्रभावित
सकलडीहा तहसील, कमालपुर, नोनार, चहनिया समेत भोजापुर, शिवगढ़, बड़वलडीह, चतुर्भुजपुर, कमहारी, नरैना, घरचित जैसे गांवों में ग्रामीण फीडर से आपूर्ति हो रही बिजली कब आएगी और कब जाएगी, इसका कोई ठिकाना नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह बिजली आती है तो कुछ ही देर में चली जाती है और दिनभर यही क्रम बना रहता है। गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं।

बबुरी में रात की नींद उड़ी
बबुरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था और भी बदतर हो चुकी है। रात के समय बिजली बार-बार कट रही है। कस्बे के समाजसेवी श्रीप्रकाश ने बताया कि रात 8 बजे से तड़के 6 बजे तक बिजली 30-40 मिनट के लिए आती है और बार-बार घंटों गुल हो जाती है। ग्रामीण गोलू तिवारी, मंसूर अली, अवधेश जायसवाल, चरण मौर्या आदि ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
एक्सईएन विपिन कुमार ने बताया कि जितनी बिजली ऊपर से मिल रही है, उसी अनुपात में आपूर्ति की जा रही है। एसडीओ अमर सिंह पटेल ने कहा कि मरम्मत कार्य तेजी से जारी है।
अधिकारी दे रहे सफाई, लोग कर रहे इंतजार
विद्युत निगम के जेई रविशंकर प्रजापति ने कहा कि रात में तीन घंटे की रोस्टिंग होती है, जिसका कोई निश्चित समय नहीं है। जल्द ही आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*