जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली कटौती की समस्या को लेकर भाजपा नेता का पॉवर हाउस पर बोला धावा, कार्रवाई की मांग

मामले में एसडीओ द्वारा इधर उधर की बातें करने और सही उत्तर न देने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा सिंह ने इस संबंध में जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने जिले की समस्या को लेकर जानकारी दी।
 

राणा सिंह ने किसानों के साथ एसडीओ का किया घेराव

सरकार को बदनाम करने वाले अफसरों की शिकायत

सांसद व मंत्री बोले-ऐसे अफसरों पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित पावर हाउस के पास एसडीओ कार्यालय का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर  किसानों ने घेराव किया। मामले की जानकारी प्रभारी मंत्री के साथ साथ सांसद व कैबिनेट मंत्री को भी दी।

अघोषित बिजली की कटौती की समस्या को लेकर नाराज लोगों ने बिजली विभाग पर धावा बोला। नाराज किसानों ने इस मामले को लेकर भाजपा को अपनी बात बतायी तो वरिष्ठ भाजपा नेता राणा सिंह के साथ पॉवर हाउस जा पहुंचे। वहां पर राणा सिंह ने बिजली विभाग की समस्या के साथ कई अन्य अधिकारियों से भी वार्ता की। लेकिन कोई सही तरीके से जवाब नहीं दे सका।

Power House

  बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल अपने आक्रोश को लेकर चंदौली जिला मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय जा पहुंचा। बिजली की कटौती को लेकर हो रही समस्याओं से आजिजआकर आज एसडीओ कार्यालय पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से पहले इस बिजली की कटौती बारे में जानकारी ली और पूछा कि ये बिजली कटौती क्यों की जा रही है और किसके आदेश पर की जा रही है।

मामले में एसडीओ द्वारा इधर उधर की बातें करने और सही उत्तर न देने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा सिंह ने इस संबंध में जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने जिले की समस्या को लेकर जानकारी दी। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं और सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, जिस पर मंत्री जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Power House

सांसद ने कहा कि ये लापरवाही जनता के हित के विरुद्ध है। इसलिए इसका तुरंत निराकरण किया जाएगा। वहीं इस संबंध में उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री से भी वार्ता की और अधिकारियों से इसका कारण भी पूछा जिस पर अधिकारी गण गोलमोल उत्तर देते रहे। लेकिन बिजली का समाधान नहीं हो पाया।

 इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राणा प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से बिजली कटौती की जा रही है, जिसका न ही कोई लिखित आदेश है न ही कोई घोषणा। केवल अधिकारी की लापरवाही है, जिसके संबंध में मंत्री संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात की है। जल्द से जल्द व्यवस्था सुधार ली जाएगी, नहीं तो कार्रवाई होना तय हैं। वहीं इस दौरान किसान व क्षेत्र के नागरिक मौके पर मौजूद रहे और भाजपा नेता के आश्वासन पर वहां से वापस हुए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*