जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली सप्लाई का भी कबाड़ा कर गयी धूलभरी आंधी, 300 गांवों के लोग हुए परेशान

चंदौली जिले के कई इलाकों में गुरुवार की दोपहर आई तेज धूलभरी आंधी और पानी का असर दिखा। इससे जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
 

जिले भर में दिखा तेज धूलभरी आंधी का असर

आंधी के बाद बरसात से जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप

300 गांवों के ग्रामीण हुए परेशान 

 

चंदौली जिले के कई इलाकों में गुरुवार की दोपहर आई तेज धूलभरी आंधी और पानी का असर दिखा। इससे जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे तकरीबन 300 गांवों में बिजली व्यवस्था चरमरा जाने का अनुमान लगाया गया।
 

मुगलसराय सहित पड़ाव, दुलहीपुर इलाके में आपूर्ति दोपहर से ही ठप हो गई। इससे काफी परेशानी उठानी पड़ी। नियामताबाद से मिली जानकारी के अनुसार, विकास खंड के बिलारीडीह और बरहुली बिजली उपकेंद्र से जुड़े करीब 72 गांवों की बिजली आपूर्ति बुधवार को करीब छह घंटे तक ठप रही। शाम लगभग सात बजे अचानक तेज हवा के झोंके के कारण 33 हजार वोल्ट का एक खंभा बरहुली नहर के पास झुक गया। जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। 

एसडीओ जीवनाथपुर अमर सिंह पटेल, जेई मुहम्मद शाहिद और लाइनमैन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात में नया खंभा लगाया गया। तब जाकर रात करीब एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। अधिकारियों ने बताया कि तेज हवा के कारण खंभे के झुकने की घटना अप्रत्याशित थी। 

चहनिया से मिली जानकारी के अनुसार, धानापुर से चहनियां, सुरतापुर और मारूफपुर उपकेंद्र की आपूर्ति आंधी पानी से बंद हो गई। देर शाम तक कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे रहे। वहीं धीना और कंदवा से मिली जानकारी के अनुसार जमानिया से अमड़ा, धीना और कंदवा क्षेत्र में आने वाली बिजली भी प्रभावित हो गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*