जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए पीपी मीणा ने कसी मातहतों की नकेल, चुनाव के लिए सौंपे सबको काम

निर्वाचन कार्यों को सकुशल संपन्न करवाने को दृष्टि से तहसील स्तर पर सभी AERO, CO, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को मीटिंग आहूत की गई।
 

चुनावी तैयारियों की समीक्षा

बुलाई गई तहसील लेवल की मीटिंग

इन बातों पर हुई चर्चा

चंदौली जिले में निर्वाचन कार्यों को सकुशल संपन्न करवाने को दृष्टि से तहसील स्तर पर सभी AERO, CO, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को मीटिंग आहूत की गई।


इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को आदेश दिए गए कि अगले 3 दिन में स्वयं सभी पोलिंग बूथों का व्यक्तिगत रूप से भ्रमण कर वहां की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएंगे एवं सभी BDO एवं खंड शिक्षा अधिकारी अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसको शनिवार तक पूर्ण कर अधोहस्ताक्षरी को शतप्रतिशत अनुपालन के साथ सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

Meeting at Tehsil level


पुलिस विभाग को दिशा निर्देश की तत्काल 107 16 और पाबंदी की कार्रवाई में तेजी लाएं साथ ही साथ सभी थाने अगले 4 दिन में 70% से ज्यादा असला जमा करना सुनिश्चित करेंगे।


इसके अलावा क्रिटिकल और वैनरेबल बूथ, महिला बूथ का चिन्हांकन, रूट मैप, एरिया डोमिनेशन इत्यादि संबंधी रणनीति पर भी विचार विमर्श एवं दिशा निर्देश।

Meeting at Tehsil level


हर पोलिंग स्टेशन पर COVID संबंधी हेल्डेस्क को व्यवस्था। विधानसभा चकिया 383 में पूरी तरह शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह तैयार।

इस मौके पर मीटिंग में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया, CO चकिया एवं नौगढ़, 6 AERO, 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*