चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक खंड के लोकमनपुर ग्राम सभा में अतिक्रमण के कारण सामुदायिक शौचालय एवं ग्राम पंचायत के भवन से निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिसमें लेखपाल व प्रधान द्वारा बार-बार चिन्हित जगह का अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों के उदासीन होने के कारण इस ग्राम सभा के विकास कार्य बाधित है।
बताते चलें कि मोदी और योगी सरकार की प्रथम प्राथमिकता में सामुदायिक शौचालय एवं ग्राम सभा में ग्राम पंचायत होने का अति आवश्यक है । जिसके लिए हर ग्राम प्रधान एवं ग्राम सभा के लोगों से इसके निर्माण के लिए विभाग के अधिकारियों द्वारा दबाव डाला जा रहा है । इसके बावजूद ग्राम सभा लोकोमनपुर में लेखपाल द्वारा चिन्हित की गई भूमि जोकि ग्राम सभा की है उस पर कुछ दबंग लोगों द्वारा वर्षों से कब्जा किया गया है।
वह कब्जा अब खंडहर के रूप में होने के बावजूद भी उसे पर ग्राम सभा के इस महत्वपूर्ण योजनाओं को फलीभूत नहीं करने दिया जा रहा है । जिससे ग्राम प्रधान द्वारा बार-बार उप जिला अधिकारी व वन अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है लेकिन अभी ग्राम सभा के लिए निर्माण कार्य कराने हेतु राजस्व विभाग की टीम द्वारा उन्हें भूमि अतिक्रमण मुक्त कराकर देने की पहल नहीं की गई है ।
इस संबंध में ग्राम सभा के प्रधान ने बताया कि अधिकारियों से कहने के बाद भी यह अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। जिसके कारण अभी भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। ना ही सामुदायिक शौचालय और ग्राम पंचायत का ही निर्माण हो रहा है । अब देखना है कि ऐसी स्थिति में क्या सरकार की प्रथम वरीयता वाले योजनाओं पर किस प्रकार जिला प्रशासन कार्य कराना चाहती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*