कर्मनाशा नदी में डूबने से प्रदुम्न की मौत, बुझ गया परिवार का इकलौता चिराग
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के नगई गांव के निवासी प्रद्युम्न की गांव कर्मनाशा नदी में डूबने से रविवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदुम्न शौच करने के लिए कर्मनाशा नदी के पास गया था। वहां किसी वजह से वह नदी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नगई गांव के रहने वाले बालकिशुन का 18 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न शौच के बाद कर्मनाशा नदी में गया था, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। कुछ देर बाद जब गांव के अंदर लड़के वहां पर पहुंचे, तो उसे नदी से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि प्रद्युम्न का पिता बैंगलोर में जाकर नौकरी करते हैं और वह उनका इकलौता पुत्र था। उसकी तीनों बहनों की शादी हो चुकी थी और मां की पहली मौत हो चुकी थी। घर में बूढ़ी दादी थीं, जो उसको खानी पानी दिया करती थीं। इस घटना के बाद दादी का रो-रोकर बुरा हाल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*