प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने किसान बिल को लेकर दिया धरना, ADM को सौंपा ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला मुख्यालय पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कृषि विधेयक के खिलाफ जुलूस निकाला। बाद में कलेक्ट्रेट पहुंच एडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि जनपद में किसान बिल को लेकर हर पार्टियों ने अपने ढंग से धरना धरना प्रदर्शन करते हुए दिल वापस की मांग की इस दौरान जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि हक की बात करना भाजपा सरकार में गुनाह लग रहा है। नई दिल्ली के बार्डर बैठे किसानों के साथ सरकार के द्वारा अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
कहा कि सरकार केवल पूजिंपतियों को लाभ देने के लिए कृषि बिल पारित किया है। ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के रवैए के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे। इस दौरान रामनाथ यादव, रामसेवक यादव, यशवंत यादव, मिथिलेश यादव मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*