जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

'प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना' की जागरूकता के लिए चला अभियान, गर्भवती महिलाओं ने कराया पंजीकरण

 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र गर्भवती के पंजीकरण तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मातृ वंदना सप्ताह मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीपी द्विवेदी ने बताया कि एक सितम्बर से सात सितम्बर 2021 तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया गया जिसके तहत जिले भर से कुल 655 गर्भवती ने पंजीकरण कराया। इस योजना के तहत प्रथम बार गर्भवती के  खान-पान एवं पोषण के लिए 5 हजार रूपये मिलेंगे।


डॉ. वीपी द्विवेदी ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं को “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना” के बारे में बताया गया तथा पहली बार गर्भवती होने पर पंजीकरण कराने के लिए उन्हें जागरूक किया गया। समस्त ब्लॉकों के अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया था कि आशा/ए०एन०एम० द्वारा गांव-गांव तक योजना का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाये, ताकि अधिक से अधिक पात्र गर्भवती को योजना से लाभान्वित किया जा सके।


योजना के जिला कार्यक्रम सहायक धीरज रस्तोगी ने बताया कि योजना के प्रारम्भ से माह अगस्त 2021 तक जनपद को आवंटित लक्ष्य 48467 के सापेक्ष 43338 गर्भवती को पंजीकृत किया जा चुका है। जो कि लक्ष्य का 89.42 फीसदी है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को उचित खान-पान एवं पोषण हेतु 5  हजार रूपये की धनराशि तीन किश्तों में दी जाती है। 


इस योजना से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने एवं उनको योजना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मातृ वंदना सप्ताह मनाया गया, ताकि प्रथम बार गर्भधारण करने वाली महिलाएं सरकार की ओर से गर्भावस्था के दौरान मिलने वाले 5 हजार रूपये की धनराशि का लाभ प्राप्त कर सकें। 


उन्होंने बताया कि इस योजना में धनराशि तीन किश्तों में देय होती है। किसी भी सरकारी स्वास्थ्य संस्था पर 150 दिनों के अंदर गर्भधारण का पंजीकरण कराने पर प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपये,  प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छः माह बाद द्वितीय किश्त के रूप में 2 हजार रूपये तथा शिशु के जन्म का पंजीकरण होने और शिशु के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तृतीय किश्त के रूप में 2 हजार रूपये दिए जाते हैं। ये सारे भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। 


योजना का लाभ पाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, टीकाकरण कार्ड,  आधार कार्ड व बैंक/पोस्ट ऑफिस एकाउंट पासबुक की छायाप्रति देना अनिवार्य है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*