चंदौली के प्रेम शंकर सिंह के IAS बनने पर गांव में दौड़ी खुशी की लहर, लोगों का लगा तांता
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में उस समय खुशी की लहर दौड़ गयी जब जब जिले के चकिया विकासखंड रामपुर कला के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी प्रेम शंकर सिंह को आईएस के लिए के पद पर प्रमोट कर दिया गया।
बताते चलें कि आज उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को आईएएस के पद पर प्रोन्नत करने का फैसला लिया गया है। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मोहर लगा दी है। 18 अगस्त को डीपीसी के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने सरकार को पत्र भेजा था।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इस खबर की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो गांव में खुशी का माहौल बन गया। लोग परिजनों को बधाई देने लगे।
जानकारी के अनुसार प्रेम शंकर सिंह वर्तमान समय में अपर सचिव के पद पर श्रम विभाग लखनऊ में तैनात हैं और यह 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं।
अब इनको आईएस पद पर प्रोन्नत किया जाना है।
इसके पहले यह गोरखपुर में नगर आयुक्त, चित्रकूट में अपर आयुक्त पद पर भी तैनात रह चुके हैं। इसके पूर्व कई जनपदों में उप जिला अधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*