जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोरोना में इन चीजों का बढ़ने लगा है दाम, बढ़ेगी गरीबों की मुश्किल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण के साथ साथ महंगाई भी चरम पर पहुंच गई है। दाल, चावल, चीनी के साथ सरसों का तेल, रिफाइंड सहित गरम मसालों की कीमतों में गजब का उछाल आया है। अचानक बढ़े दामों से उपभोक्ता भी बहुत परेशान हैं। बताते चले कि होली के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने
 
कोरोना में इन चीजों का बढ़ने लगा है दाम, बढ़ेगी गरीबों की मुश्किल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण के साथ साथ महंगाई भी चरम पर पहुंच गई है। दाल, चावल, चीनी के साथ सरसों का तेल, रिफाइंड सहित गरम मसालों की कीमतों में गजब का उछाल आया है। अचानक बढ़े दामों से उपभोक्ता भी बहुत परेशान हैं।

बताते चले कि होली के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ बाजार में रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल आ गया है। सरसों का तेल किलो पीछे 40 रुपये महंगा हो गया है। चीनी में तीन रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। रिफाइंड के एक लीटर के पाउच पर 15 से 20 रुपये उछाल आ गया है । लाल मिर्च की कीमत भी 160 रुपये से बढ़कर 190 रुपये हो गई। जीरा, धनिया के साथ रमजान माह में प्रयोग होने वाली गोला (गरी) किशमिश और खजूर आदि की कीमतों में उछाल आया है।

15 दिन में खाद्य पदार्थो में आया अंतर

सरसों का तेल पहले 120 रुपये प्रति किलो था पर अब 160 रुपये प्रति किलो हो गया है । रिफाइंड 120 पहले 120 रुपये प्रति किलो था पर अब150 रुपये प्रति किलो हो गया है । चीनी पहले 35रुपये प्रति किलो था पर अब 38 रुपये प्रति किलो हो गया है । अरहर पहले 105 रुपये प्रति किलो था पर अब 125 रुपये प्रति किलो हो गया है । चना पहले 55 रुपये प्रति किलो था पर अब 68 रुपये प्रति किलो हो गया है । मसूर पहले 60 तथा लाल मिर्च पहले 160 रुपये प्रति किलो था पर अब मसूर 75 व लाल मिर्च 190 रुपये प्रति किलो हो गया है । इसके साथ ही जीरा, धनिया के साथ रमजान माह में प्रयोग होने वाली गोला (गरी) किशमिश और खजूर आदि की कीमतों में काफी उछाल आया है।

सरसों का तेल व रिफाइंड लीटर में मिर्च-मसालों की दरों में बढ़ोतरी हुई है। चिंता यही है कि यदि लॉकडाउन हो गया तो फिर बाहर से माल का आना मुश्किल होगा। इसी कारण लोग खरीदारी कर रहे हैं और दरें बढ़ी हैं।

सुजीत कुमार ने बताया कि घर पर एक वैवाहिक कार्यक्रम है, सरसों का तेल, रिफाइंड के साथ हर सामान की दरें दो से पांच फीसद तक बढ़ गई हैं।

सुधीर ने बताया कि कामकाज नहीं होने के कारण आम आदमी परेशान है लेकिन बाजार में घरेलू प्रयोग की सामग्री दाल, चावल, चीनी एवं सरसों के तेल, रिफाइंड की दरों में बढ़ोतरी होने से लोग प्रभावित हो रहे है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*