जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

1185 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की लिखित परीक्षा प्रारम्भ, दो पालियों में हो रही परीक्षा

1185 परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत दो लाख से अधिक बच्चों की लिखित परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन कक्षा एक को छोड़कर सभी कक्षाओं में लिखित परीक्षा हुई।
 

चंदौली जिले के 1185 परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत दो लाख से अधिक बच्चों की लिखित परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन कक्षा एक को छोड़कर सभी कक्षाओं में लिखित परीक्षा हुई।


आपको बता दे कि बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरे जनपद में कक्षा एक से लेकर आठ तक की वार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू करा दी है। परीक्षा को नकल विहीन कराने पर भी जोर दिया गया है। जनपद में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालय, सहायता प्राप्त सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के बच्चों के लिए परीक्षा शुरू की गई है। पहले दिन प्रथम पाली में कक्षा दो में हिंदी, तीन में सामाजिक विषय, कक्षा चार व पांच में गणित विषय की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में कला की परीक्षा कराई गई। 


वही जूनियर में भी दो पालियों में लिखित परीक्षा कराई गई। इसमें प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में कला की परीक्षा हुई। सभी विद्यालयों में बीते सप्ताह ही प्रश्नपत्र पहुंचा दिए गए थे। जिससे सभी स्कूलों में समय पर परीक्षा शुरू हो सके। इन बच्चों की लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा होनी हैं। जिनमें कक्षा दो से तीन तक की परीक्षा का अधिभार 50-50 प्रतिशत रहेगा।

 

वहीं चार व पांच में 70 व 30 प्रतिशत का अधिभार होगा। कक्षा छह से आठ तक सभी बच्चों की परीक्षा पूर्ण रूप से लिखित हो रही है, जो 50 अंक की है। जूनियर के सभी बच्चों के पेपर दो पालियों में कराए जा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*