जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

13 माह के बच्चे को छोड़कर प्रिया राय ने लगाई फांसी, 22 घंटे तक लाश रखकर करना पड़ा कार्रवाई का इंतजार ​​​​​​​

सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर में बुधवार की रात्रि में नव विवाहिता द्वारा अपने 13 माह के बच्चे को छोड़कर फांसी लगा ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष को सूचना दी।
 

प्रिया राय की 2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी

13 माह के बच्चे को छोड़कर लगाई फांसी

दहेज हत्या के मामले में सास-ससुर पति व देवर के खिलाफ मुकदमा 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर में बुधवार की रात्रि में नव विवाहिता द्वारा अपने 13 माह के बच्चे को छोड़कर फांसी लगा ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष को सूचना दी। कहा जा रहा है कि 22 घंटे इंतजार के बाद मायके पक्ष के पहुंचने पर पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही शुरू की गई।

बता दें कि बगही कुम्भापुर में बुधवार को रात्रि विनोद राय के पुत्र आशुतोष राय उर्फ टिल्लू की शादी मेजा रोड प्रयागराज की प्रिया राय से 2 वर्ष पूर्व हुई थी। इन दोनों के 13 माह का एक बच्चा था, लेकिन प्रिया राय दूध मुहे बच्चे के परवाह किए बिना फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। परिजनों को तब पता चला जब उसका 13 महीने का बच्चा रो रहा था और उसके द्वारा कोई प्रक्रिया नहीं की गई तो परिजन जाकर देखें तो फांसी के फंदे पर प्रिया लटकी हुई थी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर क्षेत्राधिकारी व मजिस्ट्रेट तथा थाना प्रभारी ने पहुंचकर सारी जानकारी ली और मायके पक्ष को सूचना दी।

कहा जा रहा है कि मृतका के पास कोई संपर्क नंबर ना होने के कारण सैयदराजा थाना प्रभारी ने प्रयागराज पुलिस की मदद से मायके पक्ष को सूचना दी। जिस पर पिता व भाई कोलकाता और देहरादून में होने के कारण विधिक कार्यवाही के लिए पुलिस को लगभग 22 घंटे शव को रखकर इंतजार करना पड़ा। परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को  लगभग सायं 6:00 बजे पुलिस  द्वारा विधिक कार्यवाही शुरू की गई।


परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार पिता विनोद राय, माता रीता देवी, पति आशुतोष राय, देवर सचिन राय के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*