सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आए मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में दीयां बसहटा मे आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आए मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया गया ।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह यादव जितु यादव बतौर विशिष्ट अतिथि ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे अव्वल आए मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं । इन्हें सही मार्ग दर्शन मिले तो इनके लिए कोई भी परिक्षा पास करना कठिन नहीं होगा । बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा निखारने के लिए समय समय पर ऐसे प्रतियोगिता परिक्षा का कराना अति आवश्यक है ।
यादव ने कहा कि आगे बढ़ने का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जा सकता है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। कार्यक्रम के आयोजक जोगिंदर यादव समर ने कहा कि माता-पिता व अध्यापकों का भी यह दायित्व बनता है कि बच्चों को अच्छे संस्कार दें। अच्छे संस्कारों से ही वे आगे बढ़ेंगे और हमारे देश का नाम रोशन करेंगे। इसके साथ-साथ बच्चों का भी कर्तव्य बनता है कि वे अपने माता-पिता, बुजुर्गो व अध्यापकों का सम्मान करें,
इस मौके पर मेधावी छात्रों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*