जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में श्रेया तिवारी को मिला प्रथम स्थान तो पवन मौर्य रहा द्वितीय

चंदौली जिले के महाबोधि शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 85 छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए।
 

बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता

महाबोधि शिक्षण संस्थान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

बच्चों को दिया गया पुरस्कार

प्रबन्धक ने बांटे पुरस्कार

चंदौली जिले के महाबोधि शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 85 छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें श्रेया तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और  द्वितीय स्थान पवन मौर्य और तृतीय स्थान आंचल शर्मा रहे।

MAHABODHI3

बता दें कि स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए बाल दिवस पर इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम आने के बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अरुण कुमार मौर्य ने सभी बच्चों को ट्रॉफी, पेन, डिक्शनरी, मेडल, रफ कापी देकर प्रोत्साहित किया। 

prize in quiz competition

इस मौके पर अरुण कुमार मौर्य ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराने से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकलती है और सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

prize in quiz competition


 
मौके पर प्रबन्धक संजय मौर्य ने  सभी  इस प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र छात्राओं को बधाई दी और और बाल दिवस के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों की मानसिक प्रतिभा का पता चलता है। ऐसे ही कार्यक्रम समय पर विद्यालय के द्वारा कराया जाता रहा है जिससे बच्चों को पढाई के साथ साथ उनके सामान्य ज्ञान की जानकारी भी मिलती रहती है।

prize in quiz competition

 

 इस मौके पर अवधेश सिंह, किशन कुमार, अखिलेश मौर्य, गौरव मौर्य रितु मौर्या, लीना पाल, आरती, रचना, सिम्मी सिंह, प्रतीक्षा, श्वेता, शशिकला, सुनीता मौर्या  आदि लोग उपस्थित रहे ।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*