बारिश होने से खलिहान व क्रय केंद्रों पर भीगा रहा हैं अनाज, किसानों की बढ़ी मुश्किलें
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की नवीन मंडी में किसानों से उपज खरीदने के लिए क्रय केंद्र बनाया है, लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से खरीदे गए और खरीदे जाने के लिए रखा किसानों का सैकड़ों कुंतल गेहूं बारिश में भीग गया।
बताते चलें कि क्रय केंद्र पर उपज बेचने आए किसानों ने किसी प्रकार निजी व्यवस्था से तिरपाल के सहारे खुले आसमान में रखे गेंहू को ढकने का अथक प्रयास किया, लेकिन तेज बारिश के चलते उनका प्रयास बेकार हो गया। हालांकि बारिश के दौरान केंद्र पर कोई प्रभारी किसानों की मदद करने नहीं पहुंचा। मायूस किसान सरकार की व्यवस्था और अपनी किस्मत को कोसते हुए नजर आए।
आप को बता दें कि मंडी के शेड में खाली बोरों का बंडल रखवाया गया है और खुले आसमान में किसानों की उपज। इससे किसानों में और भी नाराजगी है। आज से 10 दिन पहले भी हुई बारिश में सैकड़ों कुंतल गेहूं भीगा था, जिसके बाद भी लापरवाह अधिकारी नींद से नहीं जगे और गेहूं को बारिश से बचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसकी वजह से आज फिर सैकड़ों कुंतल गेहूं भीग गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*