जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CM योगी ने किया प्रोजेक्ट अलंकार योजना का शिलान्यास, नेशनल इंटर कॉलेज का होगा जीर्णोद्धार

प्रदेश के 46 विद्यालयों को शुरुआती चरण में शामिल किया गया है। जिसमें मिर्जापुर तथा वाराणसी मंडल में एकमात्र माध्यमिक विद्यालय नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा का चयन प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत हुआ है।
 

वाराणसी मिर्जापुर मंडल में हुआ है एक की चयन

सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज का प्रोजेक्ट अलंकार में चयन

आज हो गया जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास

सरकार द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त  माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार सहयोगी अनुदान योजना  के तहत माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में ऑनलाइन शिलान्यास किया गया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक के विद्यालयों में कायाकल्प योजना की तर्ज पर माध्यमिक विद्यालयो में नवनिर्माण, पुनर्निर्माण तथा जीर्णोद्धार हेतु प्रोजेक्ट अलंकार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के शुरुआती चरण में 75 साल से अधिक पुराने विद्यालयों के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण योजना है।

Project Alankar
इसके तहत प्रदेश के 46 विद्यालयों को शुरुआती चरण में शामिल किया गया है। जिसमें मिर्जापुर तथा वाराणसी मंडल में एकमात्र माध्यमिक विद्यालय नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा का चयन प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत हुआ है।

योजना के तहत नेशनल इंटर कॉलेज में शिक्षण कक्ष का नवनिर्माण तथा पुनर्निर्माण शामिल है। सरकार की प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 25% अंशदान विद्यालय की प्रबंध समिति के द्वारा किया जाना है जबकि 75% अनुदान सरकार के द्वारा आवंटित किया जाएगा।

Project Alankar

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर से प्रदेश के चयनित माध्यमिक विद्यालय के प्रोजेक्ट अलंकार योजना का शिलान्यास किया गया। उक्त योजना में चयनित विद्यालयों के कार्य जल्द ही कार्यदायी संस्था के द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा।

 नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में प्रोजेक्ट अलंकार सहयोगी अनुदान योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश, प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामनिवास तिवारी, प्रबंधक अवध बिहारी सिंह, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह  सांसद प्रतिनिधि अमित अग्रहरि, विधायक प्रतिनिधि प्रियांशु सिंह, शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मंगल सिंह, बच्चा बाबू अग्रहरि, बच्चा सिंह, ओंकार सिंह, जनार्दन सिंह के साथ-साथ विद्यालय के अध्यापक रजनीश, मारकंडे प्रसाद, सत्येंद्र गुप्ता, भारत भूषण सिंह, सतीश सिंह  राकेश सिंह, तथा अन्य उपस्थित रहे।

Project Alankar

इस अवसर पर बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं का विकास होगा तथा विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं को अच्छी सुविधा प्राप्त होगी।

Project Alankar

 प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने प्रोजेक्टर अलंकार योजना के लिए विद्यालय के चयन हेतु शासन के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को धन्यवाद देते हुए विद्यालय के विकास हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त  किया। सतीश सिंह एवं रजनीश के द्वारा कार्यक्रम का संचालन संपन्न हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*