प्रोजेक्ट छलांग के समर कैंप में योगदान देने वालों का सम्मान, वॉलंटियर को मिला प्रमाण पत्र
पिरामल फाउंडेशन ने किया सम्मान
सहयोगियों को किया गया सम्मानित
संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी रहे मौजूद
चंदौली जिले में जन सहयोग संस्थान द्वारा प्रोजेक्ट छलांग में समर कैंप को सफल बनाने में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाने वाले वॉलंटियर को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया । प्रोजेक्ट छलांग के समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के विकास और शिक्षा में खेल के माध्यम से सहायता प्रदान करना , जिसमें वॉलिंटियर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्थान ने उनके प्रयासों और सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ जन सहयोग संस्थान के माध्यम से रक्तदान कर जीवन की रक्षा करने वाले रक्तदाता बंधुओ को भी सम्मानित किया गया।
रक्तदान के प्रति जागरुकता पर बात करते हुऐ डॉक्टर बबीता मैडम और काउंसलर श्रीमती संध्या जी ने बताया कि रक्तदान करने से उन लोगो को सहायता तो प्राप्त होती ही है साथ में रक्तदान करने वाले के रक्तदाताओं में नए आर. बी. सी. का निर्माण होता है । वॉलंटियर को समर कैंप को सफल बनाने के उपलक्ष्य में संस्था के उपसचिव डॉ. जय प्रकाश गुप्ता जी ने सभी वॉलंटियर बंधुओ को धन्यवाद कहते हुए सभी वॉलंटियर बंधुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित पिरामल फाउंडेशन की तरफ से शशांक श्रीवास्तव सर ने सभी वॉलंटियर को धन्यवाद किया और साथ ही साथ रक्तदान के प्रति जागरुक भी किया । जन सहयोग संस्थान की तरफ से सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बंधुओं ने अपना भरपुर सहयोग प्रदान किया। वॉलंटियर प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही अपनी खुशी जाहिर किया।
अंत में सभी वॉलंटियर बंधुओं और रक्तदाता बंधुओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने के लिए एक-एक पौधा सभी लोगों को दिया गया और सभी वॉलंटियर बंधुओ से अनुरोध किया गया आप सभी वृक्षारोपण अवश्य करें इससे हमारा पर्यावरण और हमारे पृथ्वी का संतुलन बना रहे ।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी सचिव प्रियंका गुप्ता,कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा सहित छलांग कार्यक्रम के सहयोगी प्रेम कुमार मौर्य,अंकित सिंह,मैनुद्दीन अंसारी,विकास यादव,प्रज्ञानिधि उपस्थित रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*