जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काटने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

डिग्घी गांव और दलित बस्ती की बिजली आपूर्ति अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से की जाती है। मंगलवार की देर शाम को बिजली निगम के कर्मियों ने पूरे दलित बस्ती की बिजली काट दी।
 

कंदवा में  बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

दलित बस्ती का कनेक्शन काटने पर हंगामा

लोगों ने पावर हाउस का किया घेराव

चंदौली जिले के कंदवा में  बिजली विभाग के कर्मियों ने कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा न करने पर मंगलवार की देर शाम डिग्घी गांव के दलित बस्ती की बिजली काट दी। जानकारी होने पर बुधवार को गुस्साए दलित बस्ती के लोगों ने उपकेंद्र पर पहुंच कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 बता दे कि डिग्घी गांव और दलित बस्ती की बिजली आपूर्ति अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से की जाती है। मंगलवार की देर शाम को बिजली निगम के कर्मियों ने पूरे दलित बस्ती की बिजली काट दी। काफी देर आपूर्ति न होने पर जब उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर संपर्क किया तो पता चला कि बकाया अधिक होने के चलते बिजली काट दी गई है।

protest

 इसके बाद बस्ती के लोगों में आक्रोश फैल गया। सभी ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमाना रवैया करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दलित बस्ती के लोगों ने बताया कि बिना बताए मनमाने ढंग से बिजली काट दी गई है।

इससे सभी के सामने बिजली पानी का संकट खड़ा हो गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द ही बिजली आपूर्ति नहीं शुरू की गई तो सभी जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।

protest

इस संबंध में एसडीओ सतीश कुमार का कहना है कि कनेक्शन लेने के बाद आज तक बस्ती के लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किया गया है।इससे कनेक्शन काट दिया गया है।बिजली बिल जमा करने पर कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub