जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महंगाई के विरोध में खाली गैस सिलिंडर लेकर गांधी पार्क में किया गया प्रदर्शन

 


चंदौली जिले में पेट्रोल-डीजल व रसोईगैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मजदूर किसान मंच, आईपीएफ व अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गांधी पार्क तिराहे पर प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया कि महंगाई पर लगाम नहीं लगाएगा, तो व्यापक स्तर पर आंदोलन को बाध्य होंगे।


इस दौरान आईपीएफ प्रवक्ता अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल के अलावा रसेाईगैस व खाद्य सामाग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इससे आमजनता काफी त्रस्त है। उन्होंने रसोई गैस की कीमतों को आधा करने, तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और सभी वस्तुओं के लिए एक एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग की। 


इस मौके पर प्रदर्शन में परमानंद कुशवाहा, लालचंद यादव, रामअवध सिंह, रामनिवास पांडेय, रामअचल यादव, अमर बहादुर चौहान, भृगनाथ विश्वकर्मा, बेचई कुशवाहा, संतोष चौहान, मनोज चौहान, तबरेज़ आलम, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*