जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फगुइयां गांव में सड़क चौड़ीकरण का विरोध, लोग मांग रहे मुआवजा

किसानों ने जिला प्रशासन को चेताया कि जब तक किसानों को चार गुना मुआवजा व अन्य सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। तब तक सड़क का चौड़ीकरण नहीं करने दिया जाएगा।
 

उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा का धरना जारी

 किसानों को चार गुना मुआवजा देने की मांग

चंदौली से सैदपुर घाट तक होना है रोड का चौड़ीकरण

चंदौली जिले में सड़क के किनारे बने मकानों व दुकानों को तोड़कर चौड़ा किया जा रहा है और इसके बदले में कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इसके विरोध में धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुइयां गांव में रविवार के चौथे दिन उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा का धरना जारी रहा। किसानों ने जिला प्रशासन को चेताया कि जब तक किसानों को चार गुना मुआवजा व अन्य सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। तब तक सड़क का चौड़ीकरण नहीं करने दिया जाएगा।

महेंद्र प्रसाद एडवोकेट ने कहा कि चंदौली से सैदपुर घाट के रोड को चौड़ीकरण करने के नाम पर किसानों को बिना मुआवजा दिए उनके घरों को तोड़ने के प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम मिल्की, मन्नू यादव, चुनमुन यादव, रोहित यदुवंशी, राजेंद्र गौड़, जोखू गुप्ता, राम सिंह एडवोकेट धर्मदेव मौर्य सुशील यादव लक्ष्मण चौहान इंद्रजीत शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन जितेंद्र कुमार मौर्य ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*