जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नए शिक्षा सत्र के पहले दिन काली पट्टी बांधकर किया विरोध, मांग रहे पुरानी पेंशन ​​​​​​​

पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्थन में नए शिक्षा सत्र के पहले दिन सोमवार को क्षेत्र के अदसड़ गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों ने काला दिवस मनाया और बाहों पर काली पट्टी बांध कर बच्चों को पढ़ाया।
 

 शिक्षकों ने पेंशन को लेकर जताया विरोध

पुरानी पेंशन बहाली की है मांग

 सत्र के पहले दिन दिखा नजारा

 

चंदौली जिले में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्थन में नए शिक्षा सत्र के पहले दिन सोमवार को क्षेत्र के अदसड़ गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों ने काला दिवस मनाया और बाहों पर काली पट्टी बांध कर बच्चों को पढ़ाया।

इस दौरान विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. जयकुमार सिंह ने कहा कि आज के ही दिन एक अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन बंद कर दी गई और नई पेंशन स्कीम लागू कर दी गई। इससे सेवा समाप्ति के बाद शिक्षक कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सरकार सांसद विधायकों को पुरानी पेंशन दे रही है।

शिक्षकों ने कहा कि जब देश गरीब था तो शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिल रही थी, जब देश गरीबी से बाहर निकल गया तो राज्य और केंद्र सरकार ने शिक्षक कर्मचारियों को एनपीएस रूपी झुनझुना थमा दिया है, जो शिक्षक कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है। 

इस दौरान डॉ. मनोज सिंह, युगेश सिंह, दिनेश सिंह, चंद्रशेखर आजाद, भरत सिंह, अनिल कुमार, अर्चना पांडेय, सतीश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*