मच्छरों के बढ़ते प्रभाव से कौन दिलाएगा मुक्ति, डीएम साहब दीजिए ध्यान
ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में बढ़ने लगी समस्या
बढ़ने लगेंगी मच्छरों से फैलने वाली बीमारी
गर्मी के साथ-साथ बढ़ने लगा है प्रकोप
चंदौली जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गर्मी के साथ मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर पालिका, नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग या पंचायत राज विभाग की ओर से साफ सफाई फॉगिंग की व्यवस्था नहीं करवाई जा रही है, ताकि लोगों को मच्छरों से निजात मिल सके।
मौसम में परिवर्तन होते ही मच्छरों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। शाम होते ही मच्छर परेशान करने लगे हैं। गांवों में पानी निकासी न होने से मच्छरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सूत्रों का कहना है कि गांवों में दवा छिड़काव के मद में 10 हजार रुपया भेजा जाता है, मगर यह पैसा कहां चला जाता है किसी को पता नहीं चलता।
नगर क्षेत्रों में भी फॉगिंग कब हुई थी, किसी को याद ही नहीं है। जिले के लोगों का कहना है कि यदि संबंधित विभाग ने जरूरी कदम नहीं उठाए तो मलेरिया, डेंगू, इंसेफेलाइटिस, टाइफाइड आदि बीमारी फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उसके बाद विभाग खानापूर्ति करने लगता है।
जिले के नागरिकों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि सभी विभागों के अपने अपने क्षेत्र में फॉगिंग और साफ सफाई कराने के लिए निर्देशित करें ताकि चुनावी सीजन में लोग फीलगुड कर सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*