जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पेट्रोल पंपों पर सुविधाओं का अभाव, चेक करने वाले भी रहते हैं खामोश, पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलती हवा और शौचालय

शासन की ओर से भले ही पेट्रोल पंपों पर आम नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गाइड लाइन जारी की गई हो, लेकिन नागरिकों को न तो वाहन के टायरों में मुफ्त हवा मिल रही और ना ही सुलभ शौचालय की सुविधा।
 

पेट्रोल पंपों पर मुफ्त हवा की सुविधा नहीं उपलब्ध

सुलभ शौचालय की कमी से यात्रियों को हो रही परेशानी

 लंबा सफर तय करने वाले लोगों को नहीं मिलता जल

संचालकों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन

चंदौली जिले में शासन की ओर से भले ही पेट्रोल पंपों पर आम नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गाइड लाइन जारी की गई हो, लेकिन नागरिकों को न तो वाहन के टायरों में मुफ्त हवा मिल रही और ना ही सुलभ शौचालय की सुविधा। इक्का-दुक्का पेट्रोल पंपों को छोड़ दें तो जनपद में संचालित अधिकांश पेट्रोल पंपों पर सुविधाओं के नाम पर गाइड लाइन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। बुधवार को जागरण ने जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंपों की पड़ताल की तो सुविधा के नाम पर नतीजा सिफर रहा।

आपको बता दें कि दरअसल आम नागरिकों के लिए पेट्रोल पंपों पर वाहनों में मुफ्त हवा की सुविधा तो होनी ही चाहिए। खासकर गर्मी के दिनों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होना भी आवश्यक है। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप पर तेल लेने वाले वाहन चालकों के लिए सुलभ शौचालय की सुविधा मुहैया कराना भी संचालक की जिम्मेदारी है, लेकिन यह सुविधाएं संचालकों की ओर से केवल कागजों में ही उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंपों को ही लें तो कहीं पानी नहीं तो कहीं शौचालय की सुविधा नदारद है। मुफ्त हवा की सुविधा तो केवल दिखावा मात्र है। जबकि पेट्रोल पंप डिस्ट्रीब्यूटर का कर्तव्य है कि लोगों को यह सुविधाएं मुहैया कराए। यदि सड़क पर वाहन चलाते समय वाहन के टायरों में हवा कम है तो किसी भी पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा लेने का अधिकार वाहन चालक को है। इसके लिए वाहन चालक से किसी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। हवा भरने के लिए पंप पर एक व्यक्ति को तैनात किया जाना होना चाहिए। इतना ही नहीं सड़क पर यात्रा के दौरान इमरजेंसी में शौचालय की आवश्यकता महसूस होने पर किसी भी पेट्रोल पंप पर सुलभ शौचालय का लाभ उठाया जा सकता है। वहीं निःशुल्क प्राइमरी ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं।

 पेट्रोल पंप पर सेफ्टी डिवाइस भी मिलती है, ताकि वाहन में अचानक आग लगने पर आग पर काबू पाया जा सके, लेकिन यहां यह सुविधाएं केवल कागजों में ही चल रही हैं। नागरिक उमेश, विकास आदि ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर सुलभ शौचालय, शुद्ध पेयजल की सुविधाएं नहीं मुहैया कराई जाती हैं।

इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर आम नागरिकों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन की ओर से जारी की गई गाइड लाइन का अनुपालन कराया जाता है।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*