सलेमपुर गांव में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का हुआ उद्घाटन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सलेमपुर गांव में मंगलवार को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे ने नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्धाटन किया। सामुदायिक शौचालय के लाभ के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ ही साथ गांव के सफाईकर्मी प्यारेलाल की कोरोना की वजह से मौत होने पर परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान की। परिवार के एक सदस्य को शीध्र ही मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया।
डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय बनवाया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय के निर्माण से गांव में होने वाली गंदगी से निजात मिलेगी। ग्रामीणों का स्वास्थ्य लाभ से लेकर सामुदायिक शौचालय का उपयोग हितकारी होगा।
इस मौके पर एडीओ राजेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रधान किरन सिंह, टप्पू सिंह, मिथिलेश गुप्ता, लल्लन राय आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*