जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अभियान के पहले दिन 45.07 फीसदी बच्चों को दी गयी पोलियो की खुराक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाकर इस रोग से देश को छुटकारा दिलाने के लिए पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हुई है । डीएम संजीव सिंह ने जिला अस्पताल में बने बूथ पर शून्य से पांच साल तक के नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर अभियान को गति दी। पहले दिन 1061 बूथों पर
 
अभियान के पहले दिन 45.07 फीसदी बच्चों को दी गयी पोलियो की खुराक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाकर इस रोग से देश को छुटकारा दिलाने के लिए पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हुई है । डीएम संजीव सिंह ने जिला अस्पताल में बने बूथ पर शून्य से पांच साल तक के नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर अभियान को गति दी। पहले दिन 1061 बूथों पर 3.36 लाख, 145 लक्ष्य के सापेक्ष 1.51 लाख, 491 नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलायी गई। इसमें 8733 वायल खर्च हुए। अभियान के पहले दिन 45.07 फीसदी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक कवर किया गया।

इस मौके पर जिला अस्पताल में बने बूथ पर अभियान का शुरूआत करते हुए डीएम ने कहा कि पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा अवश्य पिलायी जानी चाहिए। कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पिलाने से वंचित न रह जाए।

इसके लिए जनमानस में जनजागरूकता पैदा करने को ग्राम स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में योगदान देने का निर्देश दिया। सीएमओ डा. आरके मिश्रा ने कहा कि जिले में 3 लाख 29 हजार 583 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है।

इस मौके पर एसीएमओ डा. डीके सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनपी चौधरी, एसीएमओ डा. आरबी शरण, डा. एनके प्रसाद, प्रमोद कुमार पांडेय, मनीष कुमार, कोल्ड चेन प्रबंधक आसिफ कलाम, टेक्निशयन अशोक मिश्रा, संतोष सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

चंदौली ब्लाक में 33 हजार 286 के सापेक्ष 13601 नौनिहालों को खुराक पिलायी गई। वहीं बरहनी में 31395 के सापेक्ष 15284, चहनियां में 32323 के सापेक्ष 15282, चकिया में 35853 के सापेक्ष 15640 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलायी गई। जबकि धानापुर में 36217 के सापेक्ष 17554, नौगढ़ में 15074 के सापेक्ष 7629, नियामताबाद में 55937 के सापेक्ष 22148, शहाबगंज में 27721 के सापेक्ष 11725, सकलडीहा में 42480 के सापेक्ष 19745 और महिला चिकित्सालय मुगलसराय में 25859 के सापेक्ष 12883 नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक दी गई।

पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिले में 984 बूथ के साथ ही 36 ट्रांजिट एवं 24 मोबाइल टीमें बनायी गई हैं। बूथ दिवस के बाद 624 स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर नौनिहालों को दवा पिलाने का कार्य करेंगी। मुख्य रूप से प्रतिरोधी परिवारों में विशेष प्रयास कर बच्चों को दवा पिलायी जानी है। इसमें नियामताबाद ब्लाक के दुलहीपुर, रेमा, नईबस्ती आदि शामिल है। प्रतिरोधी परिवारों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधान का सहयोग लेने का निर्देश दिए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*