जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलवामा में शहीद जवानों की याद में झांकी निकालकर दी गयी श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को हमारे सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे। इस दिन को याद कर आज भी भारतीयों की आंखें नम हो जाती हैं। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश और निराशा फैल गई थी।
 

शहीद सैनिकों के यादें हमेशा रहेगी  जीवित

 पुलवामा अटैक की चौथी बरसी पर किया गया याद

कार्यक्रम में बोले पत्रकार धीरेंद्र सिंह शक्ति

चंदौली जिले के एलबीएस इंटरनेशनल स्कूल, वार्ड नंबर 5 लोकमान्य तिलक नगर, भैरवनाथ कॉलोनी में बच्चों ने पुलवामा शहीद जवानों की याद में झांकी निकालकर व विद्यालय परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा की और शहादों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया। 

इस मौके पर इस मौके पर मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह शक्ति, जिला महामंत्री राम मनोहर तिवारी, सकलडीहा तहसील के अध्यक्ष संजय प्रताप सिंह, इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्या सारिका सिंह तथा विद्यालय परिवार की तरफ से  शहीदों के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई की।

 Pulwama Attack Anniversary

इस मौके पर मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह शक्ति ने कहा कि भारत मंगलवार 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी मना रहा है। पुलवामा आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को हमारे सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे। इस दिन को याद कर आज भी भारतीयों की आंखें नम हो जाती हैं। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश और निराशा फैल गई थी। भारत पुलवामा हमले की बरसी के दिन 14 फरवरी के उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन पर उन वीर शहीदों को याद करता है, जिन्होंने दुनिया के सबसे बुरे आतंकी हमलों में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। 

इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। छात्रों ने सैनिकों की याद में देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया। मंच का संचालन राजकुमार ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*