जिले में यह है PWD का हाल, 42 में से केवल 8 सड़कों पर किया काम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के लोक निर्माण विभाग को चालू वित्तीय वर्ष में जिले के अलग-अलग विकासखंडों में तकरीबन 42 नई सड़कों का निर्माण कराना था मगर विभाग की कछुआ चाल से अब तक सिर्फ आठ सड़कों का ही निर्माण हो सका है। बाकी सड़कों पर गिट्टियां बिखर गई हैं और बारिश होने के चलते गड्ढों में पानी भर गया है।
कहा जा रहा है कि सारे काम इसी वित्तीय वर्ष में होने थे और तेजी सड़कों का काम पूरा होना था। अब हाल यह है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने को है और 50 फीसदी भी काम नहीं हो सका है। तकरीबन 84 किमी से अधिक लंबी सड़कों पर 26 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए जाने हैं।
वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शासन स्तर पर जनपद में उन मजरों व गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की योजना बनाई गई थी जो अब तक इस सुविधा से दूर थे। योजना के तहत जिले में लगभग 84.25 किलोमीटर की 42 नई सड़कों के निर्माण की योजना बनाई गई थी। शासन की ओर से योजना के क्रियान्वयन के लिए 26.67 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाने हैं। साथ ही नई सड़कों का निर्माण इसी महीने मार्च माह तक पूरा कर लिया जाना था। बावजूद इसके अभी तक 42 में केवल आठ सड़कें ही पूर्ण की जा सकी हैं। इससे उन मजरों व गांवों के लोगों में असंतोष है जिनके यहां सड़कें बनाई जानी थीं।
आप खुद देख सकते हैं कि जिन ग्रामीण सड़कों को बनाई जानी हैं उस पर गड्ढे बन गए हैं और बारिश में चलना मुश्किल हो गया है। बारिश होने से कीचड़ फैल गया है और उसमें पानी भर गया है। बघरी से तंबागढ़ मार्ग, घोसाबाद से जमुड़ा मार्ग, बेन धरौली-घोड़सारी मार्ग और इमिलिया से घोड़सारी सहित 34 सड़कों का निर्माण अभी अधूरा है।
इन पर काम पूरा करने का दावा
योजना के तहत मसोई से हरौड़ा व चकिया-चंदौली मार्ग से डूहीसूही व कैरा होते हुए चंदौली नहर तक 3.5 किमी, करनौल पक्की सड़क से इसहुल तक 3.2 किमी, रोहाखी के दूधनाथ सिंह के मकान से प्राथमिक पाठशाला होते हुए बिहार बार्डर तक 1.7 किमी, दूबेपुर से सलया संपर्क मार्ग 1.3 किमी, बढ़वल खास से दलित बस्ती तक 800 मीटर, खोर मार्ग से राजभर बस्ती तक 700 मीटर व बभनियांव से रामपुर दलित बस्ती तक 350 मीटर की सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है।
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन डीपी सिंह का दावा है कि जिले में चयनित नई सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ है। शासन से जैसे-जैसे धन प्राप्त हो रहा है, कार्य में प्रगति हो रही है। कई सड़कों का निर्माण 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। शीघ्र ही सभी सड़कें बनवा दी जाएंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*