जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

झमाझम बारिश से चंदौली को मिली गर्मी से राहत, किसानों की धान की नर्सरी को संजीवनी, नगरवासियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते रिमझिम बूंदों ने दस्तक दी। कुछ ही देर में मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जिसने पूरे इलाके को भिगो डाला।
 

चंदौली जिले में सोमवार को हुई घंटों झमाझम बारिश ने लंबे समय से झेल रहे भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी। बीते कई हफ्तों से तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ था, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे, तो किसान खेतों की सूखी पड़ी मिट्टी को देख कर निराश हो रहे थे। ऐसे में अचानक हुई झमाझम बारिश ने जिले में नई उम्मीदों की बौछार कर दी।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/L204fuk873g

बताते चलें कि सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते रिमझिम बूंदों ने दस्तक दी। कुछ ही देर में मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जिसने पूरे इलाके को भिगो डाला। बारिश होते ही किसानों के चेहरे पर राहत और संतोष की मुस्कान देखी गई। किसानों का कहना है कि नहरों में पानी न आने की वजह से धान की नर्सरी सूखने की कगार पर पहुंच चुकी थी। खेतों में दरारें पड़ चुकी थीं और बीज अंकुरित नहीं हो पा रहे थे। लेकिन इस बारिश ने खेतों को जीवनदान दे दिया।

Rain in Chandauli

चकिया गांव के किसान मोती लाल मौर्य बताते हैं, "नहर पूरी तरह सूखी थी, पंपसेट भी कई जगह जवाब दे गए थे। ऐसे में आज की बारिश भगवान की तरफ से सबसे बड़ी मदद है। अब हम धान की रोपाई की तैयारी शुरू कर सकेंगे।"

केवल ग्रामीण इलाकों में ही नहीं, नगर क्षेत्र में भी बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी। तपती दोपहर में झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से झुलसते लोग सड़कों पर निकल आए। बच्चे बारिश में भीगते नजर आए तो दुकानों और गलियों में ठंडी हवा के झोंकों ने लोगों को सुकून दिया। स्थानीय निवासी फैजल अहमद कहते हैं, "गर्मी से बुरा हाल हो गया था। पिछले कई दिनों से पंखा और कूलर भी बेअसर हो गए थे। लेकिन आज की बारिश ने मानो जान में जान डाल दी।"

वहीं मौसम विभाग के अनुसार यह प्री-मानसून की पहली अच्छी बारिश मानी जा सकती है। आने वाले दिनों में और भी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे जिले में गर्मी से और राहत मिल सकती है।

कुल मिलाकर चंदौली में आज की बारिश न केवल मौसम को खुशनुमा बना गई, बल्कि यह किसानों के लिए भी वरदान साबित हुई। अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग मानसून की और अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*