जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वार्ड नं. 13 में इस गली की मरम्मत करवा दीजिए चेयरमैन साहब, लोगों की अपील

नगर पंचायत  प्रशासन को इसकी सूचना  वहां के लोगों ने  कई बार दी,  लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं है, जिससे वहां के लोग बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
 


बरसात के पानी से भर जाती है गली

नगर पंचायत की गली बनी नबदान

स्कूली बच्चों को आए दिन होना पड़ता है परेशान

चंदौली जिले के नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 राजीव नगर के नगर पंचायत इलाके में सूर्या स्कूल के पीछे की गली में  बरसात हो जाने से अक्सर गली में  बहुत ज्यादा पानी भर जाता है।  इस गली में बहुत ज्यादा गड्ढे होने के कारण वहां के लोगों को आने-जाने के लिए उसी गंदे पानी में से आना जाना पड़ता है, जिससे वहां  आने जाने वाले लोगों के साथ साथ बच्चों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 बताते चलें कि इस गली में  बच्चे, वृद्ध और युवक इसी रास्ते से आते जाते हैं। कई लोग इसमें गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। रास्ता पूरी तरह से कीचड़ और पानी से लबालब भरा है। कीचड़ से चलकर आते-जाते समय लोग फिसलकर गिरते हैं और घायल हो जाते हैं।

इस बारे में नगर पंचायत  प्रशासन को इसकी सूचना  वहां के लोगों ने  कई बार दी,  लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं है, जिससे वहां के लोग बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस मौके पर विनोद कुमार, दिनेश कुमार, आदर्श कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, जयशंकर प्रसाद, अनिल कुमार, विकास कुमार, हार्दिक कुमार जैसे लोगों ने कई बार इस शिकायत को रखा लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।  

इन लोगों का कहना है कि कई बार बरसात होने से पानी भर जाता है और इस रास्ते इस गली में बहुत ज्यादा गड्ढे भी हैं। इससे हम लोगों को आने-जाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*