राजपूताना बटालियन के जवानों को काफी किचकिच के बाद ऐसे पार कराया कर्मनाशा पुल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
रांची से शाजहांपुर जाने के लिए राजपूताना बटालियन की एक यूनिट के जवान चार डीसीएम और एक जिप्सी से नेशनल हाइवे से आ धमके। जब लोकल पुलिस के जवानों ने उन्हें पुल से जाने को रोका तो हंगामा शुरू हो गया।
कहा जा रहा है कि वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकते हुए बताया कि नया पुल क्षतिग्रस्त है और पुराने पुल से केवल छोटे वाहन ही जा सकते हैं, जिसपर कैप्टन इसी रास्ते से जाने की जिद करने लगे। मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय पहुंचे और उनको समस्या बताई और दुर्घटना की आशंका जताई। इसके बाद थानाध्यक्ष ने धरौली से जाने के लिए रास्ता सुझाया।
इसके बावजूद बटालियन के कैप्टन मोती सिंह ने बात नहीं मानी और बताया कि लंबा रास्ता तय करने में परेशानी आएगी। इसके बाद कैप्टन ने डीएम से बात की। डीएम के निर्देश एसडीएम ने कैप्टन से बात कर जवानों को पैदल पुल से पार कराया और वाहन को आगे बढ़ाया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*