राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने चंदौली में पोषण पखवारे का किया शुभारंभ
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कार्यक्रम में 80 दिव्यांगों जनों में स्वचालित ट्राइसाइकिल का भी किया वितरण
चंदौली जिले में मुख्यालय स्थित निजी लॉन में पोषण पखवारे का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने किया।
इसके तहत एक जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कुपोषित बच्चों में पोषण कीट का वितरण भी मुख्यातिथि द्वारा किया गया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विशेष अभियान के तहत पोषण पखवारा मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश व उत्तर प्रदेश के अंदर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया जा सके।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहें" के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आंगनबाड़ी बहन है डॉक्टर और डीपीओ सब मिलकर कुपोषित बच्चों में पोषण किट बांट रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद ने 10 कुपोषित किशोरियों में पोषण किट,10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और कुपोषण से मुक्त हो चुके 30 बच्चों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके उपरांत उन्होंने मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सहभाग किया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और विशिष्ट अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने 80 दिव्यांगों जनों में स्वचालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया। ट्राइसाइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। राज्य सभा सदस्य दर्शना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार दिव्यांगों की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। दिव्यांगों को पेंशन देने के साथ उन्हें जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण का वितरण कराया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल वितरण कर उनकी परेशानी के बाबत भी उनसे जानकारी ली। पूछा कि किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। दिव्यांग किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें जानकारी दे सकते हैं। उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में दिव्यांगजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। यदि कोई दिव्यांग अपनी परेशानी से अवगत कराता है तो उसका त्वरित निस्तारण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में दिव्यांगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, सदर रमेश जायसवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जनपद में चल परियोजनाओं की जानकारी भी ली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*